लखनऊ (यूपी) : यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का रास्ता साफ हो गया है, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार को 30 अप्रैल तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर लेने का आदेश दिया है.

हाईकोर्ट ने योगी सरकार को थोड़ी राहत देते हुए चुने हुए प्रतिनिधियों की जगह प्रशासक नियुक्त किए जाने के उसके फैसले पर मुहर लगा दी है,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

अदालत की तरफ से सुनाए गए फैसले के मुताबिक यूपी में सीटों के आरक्षण की प्रक्रिया 17 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 30 अप्रैल तक कराएं जाएंगे.

ब्लॉक प्रमुखों और जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव 15 मई तक कराने होंगे, ये आदेश जस्टिस एमएन भंडारी और जस्टिस आरआर अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने हाथरस के जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय की याचिका पर सुनवाई के बाद दिया है.

याचिका में कहा गया था कि यूपी में पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो चुका है, सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव कराने के मूड में नहीं है.

चुनाव प्रक्रिया शुरू कराए जाने के बजाय चुने हुए प्रतिनिधियों के काम पर रोक लगाकर उनकी जगह प्रशासक नियुक्त कर दिए गए हैं.

ये संविधान के खिलाफ है और आर्टिकल 243 का उल्लंघन है, चुनाव को ना तो टाला जा सकता है और ना ही प्रशासक नियुक्त किए जा सकते हैं,

योगी सरकार की तरफ से एडवोकेट जनरल राघवेंद्र सिंह और एडिशनल एडवोकेट जनरल मनीष गोयल ने कहा कि सरकार की चुनाव टालने की कोई मंशा नहीं है, कोविड-19 की महामारी के चलते चुनाव नहीं कराए जा सके.

सरकार जल्द चुनाव कराना चाहती है, सरकार की तरफ से ये भी कहा गया इस बार शहरी क्षेत्र बढ़ने और पंचायतों का क्षेत्र घटने की वजह से नए सिरे से परिसीमन करना पड़ा है, नए परिसीमन के चलते आरक्षण में भी दिक्कतें आ रही हैं.

याचिकाकर्ता विनोद उपाध्याय ने प्रशासक नियुक्त किए जाने के फैसले को अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए जाने की बात कही है.अदालत ने चुनाव प्रक्रिया जल्द शुरू किए जाने का आदेश दिया, सीटों के आरक्षण का काम 17 मार्च तक पूरा करने को कहा, बीडीसी – ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्यों के त्रिस्तरीय चुनाव 30 अप्रैल तक कराने को कहा,

ये तीनों चुनाव वोटिंग के जरिए होते हैं, अदालत ने इसके साथ ही ब्लॉक प्रमुखों और जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव 15 मई तक कराने के आदेश दिए, हालांकि, अदालत ने चुने हुए प्रतिनिधियों की जगह यूपी सरकार की तरफ से प्रशासक नियुक्त किए जाने के मामले में कोई दखल नहीं दिया,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here