नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है, बीजेपी ने अभी से ही चुनावी तैयारी शुरू कर दी है, आज से अमित शाह बंगाल के दौरे पर है बीजेपी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अमित शाह मिदनापुर पहुंचे.
टीएमसी से इस्तीफा देने वाले शुभेंदु अधिकारी को शाह ने बीजेपी में पर शामिल किया, अमित शाह ने कहा कि सभी पार्टियों से अच्छे लोग आज बीजेपी में आ गए हैं.
शाह ने कहा, शुभेंदु भाई के नेतृत्व में कांग्रेस, टीएमसी, सीपीएम सभी पार्टी से अच्छे लोग आज बीजेपी में मोदी के नेतृत्व में काम करने के लिए बीजेपी से जुड़े हैं.
मैं बंगाल के युवाओं से पूछना चाहता हूं- आपका क्या दोष है? बंगाल में विकास क्यों नहीं हुआ? मैं बंगाल के किसानों से पूछना चाहता हूं- पीएम मोदी द्वारा भेजे जा रहे सालाना 6,000 रुपये आपको क्यों नहीं मिल रहे हैं?
शाह ने कहा, आपने बंगाल में विकास का वादा किया था, ऐसा कभी नहीं हुआ, भ्रष्टाचार बढ़ा, गुंडे-इस्म बढ़ा, पीएम मोदी द्वारा अम्फन के लिए भेजा गया सारा पैसा टीएमसी गुंडों की जेब में चला गया.
अमित शाह ने कहा कि दीदी कहती है बीजेपी दल-बदल कराती है, दीदी मैं आपको याद कराने आया हूं,जब आपने कांग्रेस छोड़कर टीएमसी बनाई तो वो दल-बदल नहीं था?
अमित शाह ने कहा कि आपने तीन दशक कांग्रेस को, 27 साल कम्युनिस्टों को और 10 साल ममता दीदी को दिए बीजेपी को 5 साल का समय दीजिए, हम बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ बनाएंगे.
अमित शाह ने कहा कि बंगाल में किसानों की समस्याओं का समाधान पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार है, बंगाल में लगातार हो रहे हमलों का हल पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में है.