संचारी रोग व दस्तक अभियान के लिए तहसील मेरठ में विभागीय अधिकारियाें का हुआ संवेदीकरण कार्यक्रम

मेरठ(मुह़म्मद अशरफ़)
उपजिलाधिकारी सदर मेरठ संदीप भागिया की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान द्वितीय मेरठ की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में तहसील टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी सदर ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के दौरान संपन्न करायी जाने वाली गतिविधियों एवं उत्तरदायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा समय से सभी ट्रेनिंग, मिटिंग एवं माईक्रोप्लान की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

यूनिसेफ के जनपदीय प्रतिनिधि मौहम्मद अरशद द्वारा पिछले संचारी रोग अभियान की विस्तृत समीक्षा करते हुये इस बार के अभियान में और अच्छा करने हेतु सुझाव दिये ताकि गुणवत्तापूर्ण गतिविधियां संपन्न करायी जा सके।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

बैठक का संचालन जिला मलेरिया अधिकारी सत्यप्रकाश द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनपद में पांच ब्लॉकों के सभी संबंधित विभागों चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, समाज कल्याण विभाग, नगर पंचायत, विकास खंड के अधिकारी/कर्मचारी, बीपीएम, एचईओ आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here