नई दिल्ली/तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिका की नयी सरकार से अपील करते हुए कहा कि अमेरिका को पिछली सरकार की गलतियों की भरपाई करनी चाहिए तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के प्रति वफादार और अंतर्राष्ट्रीय कानून का सम्मान करना चाहिए।
रूहानी ने मंत्रिमंडल के आर्थिक समन्वय बोर्ड की बैठक के दौरान यह बात गई। ईरान की संवाद समिति आईआरएनए ने रूहानी के हवाले से बताया कि ईरान हमेशा अपनी प्रतिबद्धताओं के प्रति वफादार रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ रचनात्मक बातचीत की है। राष्ट्रपति ने कहा कि अब इस क्षेत्र के लिए तालमेल और सामूहिक सहयोग से सुरक्षा में सुधार करने का समय है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प हार गए है और उनके मुख्य प्रतिद्वंदी जो बिडेन की शानदार जीत हुई है। ट्रंप के राष्ट्रपति रहते हुए ईरान और अमेरिका के बीच संबंधों में बहुत बड़ी दरार आ गई थी और युद्ध तक की नौबत आ गई थी।
No Comments: