नई दिल्ली/तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिका की नयी सरकार से अपील करते हुए कहा कि अमेरिका को पिछली सरकार की गलतियों की भरपाई करनी चाहिए तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के प्रति वफादार और अंतर्राष्ट्रीय कानून का सम्मान करना चाहिए।

रूहानी ने मंत्रिमंडल के आर्थिक समन्वय बोर्ड की बैठक के दौरान यह बात गई। ईरान की संवाद समिति आईआरएनए ने रूहानी के हवाले से बताया कि ईरान हमेशा अपनी प्रतिबद्धताओं के प्रति वफादार रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ रचनात्मक बातचीत की है। राष्ट्रपति ने कहा कि अब इस क्षेत्र के लिए तालमेल और सामूहिक सहयोग से सुरक्षा में सुधार करने का समय है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प हार गए है और उनके मुख्य प्रतिद्वंदी जो बिडेन की शानदार जीत हुई है। ट्रंप के राष्ट्रपति रहते हुए ईरान और अमेरिका के बीच संबंधों में बहुत बड़ी दरार आ गई थी और युद्ध तक की नौबत आ गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here