Header advertisement

मानवाधिकार संगठनों के आह्वान के बावजूद रोहिंग्याें को भेजा जायेगा भशान चार द्वीप

ढाकाः  सुरक्षा के आधार पर स्थानांतरण रोकने के लिये मानवाधिकार समूहों के आह्वान के बावजूद बंगलादेश की ओर से रोहिंग्या शरणार्थियों के दूसरे समूह को मंगलवार को बंगाल की खाड़ी में एक निचले स्तर के द्वीप पर भेज दिया जायेगा।

इस संबंध में दो अधिकारियों ने यहां सोमवार को कहा कि म्यांमार भागने वाले एक हजार से अधिक रोहिंग्या शरणार्थियों और मुस्लिम अल्पसंख्यकों को म्यांमार सीमा के पास शरणार्थी शिविर से भशान चार द्वीप ले जाया जायेगा। इस महीने की शुरुआत में 1600 से अधिक रोहिंग्या शरणार्थियों वाले पहले बैच को यहां भेजा गया है। अधिकारियों के मुताबिक बसें और ट्रक उनके सामान को चटगांव बंदरगाह पर ले जाने के लिए तैयार हैं। आज रात वे यहीं रहेंगे और कल उन्हें नौसेना के जहाजों द्वारा द्वीप पर ले जाया जायेगा।

अधिकारियों ने इस मुद्दे को सार्वजनिक न करने से इनकार कर दिया है। मानवाधिकार संगठनों ने इस स्थानांतरण की आलोचना करते हुये कहा कि महाद्वीप से काफी दूरी पर स्थित इस द्वीप पर बाढ़ का खतरा है। यह लगातार चक्रवातों की चपेट में है और यह एक उच्च ज्वार के दौरान पूरी तरह से जलमग्न हो सकता है।

बंगलादेश के शरणार्थी विभाग के प्रभारी मोहम्मद शमसूद डौजा ने कहा कि एक लाख लोगों के लिये आवास के साथ-साथ द्वीप को बाढ़ से बचाने के लिये 12 किमी लंबा बांध बनाया गया है और स्थानांतरण स्वैच्छिक है। किसी को वहां जाने के लिये मजबूर नहीं किया गया। लोग स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा तक अधिक पहुंच के साथ वहां बेहतर जीवन जी सकते हैं, लेकिन शरणार्थियों और मानवाधिकार संरक्षण कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुछ रोहिंग्याओं को द्वीप पर जाने के लिये मजबूर किया गया है, जो 20 साल पहले समुद्र से निकले थे और कभी नहीं बसे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *