Header advertisement

मशहूर इस्लामिक उपदेशक मौलाना तारिक़ जमील को हुआ कोरोना

इस्लामाबादः पाकिस्तान के मशहूर टेलीविजन इस्लामिक उपदेशक मौलाना तारिक जमील को कोराना वायरस (कोविड-19) संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। मौलाना तारिक़ जमील (67) को रविवार को अस्पताल में भर्ती किया गया। उन्होंने ट्वीट किया, “मैं पिछले कुछ दिनों से अपने आप को स्वस्थ महसूस नहीं कर रहा हूं और अपना कोविड-19 परीक्षण कराया, रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव आयी है और डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो गया हूँ।”

उन्होंने अपने प्रशंसकों से उनके लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया है। पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी ट्विटर पर टीवी इस जानी मानी हस्ती के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। श्री खान ने लिखा, “कोविड-19 से संक्रमित मौलाना तारिक जमील के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने के लिए वह दुआ करते हैं।” मौलाना जमील को पाकिस्तानी सेना का करीबी माना जाता है और यह देश के सबसे लोकप्रिय देवबंदी प्रचारकों में से एक है। वह इस्लाम के तब्लीकी जमात के समर्थक हैं। मौलाना जमील से प्रभावित होकर लोकप्रिय गायक जुनैद जमशेद, क्रिक्रेटर इंजमाम उल हक और सईद अनवर उनके अनुयायी बन गये हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *