मुंबई (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार कोरोना पॉजिटिव हुए, अजित को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, उन्होंने बयान जारी कर कहा मुझे कोई तकलीफ नहीं है.
ट्विटर पर मराठी में जारी बयान में पवार ने लिखा, ”मेरा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव है, मेरी तबीयत ठीक है, एहतियात के तौर पर डॉक्टर की सलाह पर ब्रीच कैंडी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य के नागरिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित राज्य के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बताना चाहता हूं कि चिंता की कोई बात नहीं है.”
No Comments: