Header advertisement

फ़रवरी से शुरू होंगे पश्चिमी उप्र में जाट, शिडूयल्ड कास्ट और मुस्लिम भाईचारा सम्मेलन: सत्यपाल चौधरी

फ़रवरी से शुरू होंगे पश्चिमी उप्र में जाट, शिडूयल्ड कास्ट और मुस्लिम भाईचारा सम्मेलन: सत्यपाल चौधरी

गाज़ियाबाद।आजाद समाज पार्टी फ़रवरी महीने से पूरे पश्चिमी उप्र के 6 मंडल और 28 जिलों में जाट, शिडूयल्ड कास्ट और मुस्लिम भाईचारा सम्मेलन आयोजित कर अपनी राजनितिक ताकत बढ़ाएगी। प्रेस को जारी एक बयान में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर टीम सदस्य और पश्चिमी उप्र के नव नियुक्त प्रभारी सत्यपाल चौधरी ने यह जानकारी दी। चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चन्द्र शेखर आजाद के निर्देश पर राजस्थान के साथ साथ पश्चिमी उप्र की मिली जिम्मेदारी को वह शिद्दत से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा, सपा सहित सभी राजनितिक दल पश्चिमी उप्र की उपेक्षा करते रहे हैं। 80 प्रतिशत राजस्व देने वाला पश्चिमी उप्र उपेक्षा का शिकार है और राजनितिक हाशिये पर है। मान्यवर कांशीराम साहब की नीतियों और विचार से प्रभावित आजाद समाज पार्टी नए जातीय समीकरण तैयार कर राजनीति में बहुजनों का वर्चस्व स्थापित करने का भरपूर प्रयास करेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी ने जिला पंचायत चुनाव के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है और जिला पंचायतो में पार्टी की जमीनी लीडरशिप खड़ी करने के जातियों के समूह और सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश कर रही है। भाईचारा सम्मेलन के जरिये पार्टी 2027 के उप्र के विधानसभा चुनाव की प्रष्ठभूमि तैयार करेगी और मान्यवर कांशीराम के जाने के बाद बिखर गए बहुजन समाज को एकजुट करेगी।

Next Post

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *