कोच्चि। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष 74 वर्षीय सैयद हैदर अली शिहाब थंगल का रविवार को यहां अंगमाली के लिटिल फ्लावर अस्पताल में निधन हो गया। पिछले कुछ समय से उनका अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था। शनिवार दोपहर तक उनकी हालत बिगड़ गई।
15 जून 1947 को मद्रास में जन्मे हैदर अली को 2009 में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के केरल राज्य अध्यक्ष के रूप में पनक्कड़ सईद मोहम्मदली शिहाब थंगल के उत्तराधिकारी के रूप में चुना गया था। वह पीएमएसए पुक्कोया थंगल के पुत्र थे।
No Comments: