Header advertisement

अब्दुल्लाह आज़म ने यूक्रेन में फंसे छात्रों की घर वापसी के लिए राष्ट्रपति को लिखा पत्र,परेशान परिजनों का दर्द देखकर पत्र लिखने को मजबूर हुआ हूँ: अब्दुलाह आज़म

अब्दुल्लाह आज़म ने यूक्रेन में फंसे छात्रों की घर वापसी के लिए राष्ट्रपति को लिखा पत्र

परेशान परिजनों का दर्द देखकर पत्र लिखने को मजबूर हुआ हूँ: अब्दुलाह आज़म

रामपुर। रूस और यूक्रेन के युद्ध के कारण भारतीय छात्र भी यूक्रेन के फंसे हुए हैं। इनमें कुछ छात्र रामपुर के भी हैं। सपा नेता आज़म खान के पुत्र अब्दुलाह आज़म ने यूक्रेन में फंसे सभी छात्रों की रिहाई के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्र लिखकर उनसे इस मामले में हस्तक्षेप की माँग की है। अब्दुल्लाह आज़म ने पत्र के लिखा है कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर पूरा देश चिंतित है। विशेषकर छात्रों के परिजन अत्यन्त चिन्ता एवं परेशानी में हैं। मीडिया विशेषतः सोशल मीडिया में परिजनों की इस चिन्ता को गम्भीर रूप से उठाये जाने के बाद भारत सरकार ने इस सम्बन्ध में कुछ कार्यवाही की है तथा कुछ छात्रों की वापसी भी हुई है, परन्तु इस सम्बन्ध में भारत सरकार तथा विदेश मंत्रालय की गतिविधि एवं कार्यशैली बहुत गैर ज़िम्मेदाराना रही है। जिसके कारण एक छात्र को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है तथा कई छात्रों के घायल होने की सूचना भी है।

यह एक बहुत गंभीर मामला है तथा भारत सरकार के इस गैर ज़िम्मेदाराना व्यवहार एवं जन विरोधी आचरण से पीड़ित छात्रों के परिजन अत्यन्त मानसिक तनाव एवं चिन्ता से पीड़ित हैं। अब्दुल्लाह आज़म ने लिखा है कि एक जनप्रतिनिधि की ज़िम्मेदारी महसूस करते हुये मैं आपका ध्यान इस गम्भीर मामले की ओर आकृष्ट कराते हुये पीड़ित छात्रों की अतिशीघ्र एवं सुरक्षित देश वापसी के प्रभावी प्रबन्ध किये जाने की अपेक्षा करता हूँ। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे इन छात्रों में जनपद रामपुर के भी कई छात्र हैं। जनपद रामपुर के इन छात्रों के परिजन मेरे तथा मेरे मित्रों के सम्पर्क में हैं। पीड़ित परिजनों की मानसिक पीड़ा एवं परेशानियों को देखकर आपके सम्मुख इस जन समस्या को रखने के लिये विवश हुआ हूँ। आशा करता हूँ कि आपके स्तर से भारत सरकार को तुरन्त एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये जायेंगे। मैं व्यक्तिगत रूप से आपका आभारी रहूंगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *