Header advertisement

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ

नई दिल्ली। राष्ट्र को समर्पित संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ (पंजी.) के मुख्यालय में संस्था के मुख्य संरक्षक इरफान अहमद के आह्वान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अहसान अब्बासी और संरक्षक सरफराज अली के कुशल नेतृत्व में मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉक्टर ऐपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा समस्त भारतवर्ष में वृक्षारोपण कार्यक्रम 27 जुलाई से 17 सितंबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस तक मनाया जाएगा। जिसमें संस्था के सभी राष्ट्र एवं प्रदेश तथा जिला स्तर तक के पदाधिकारी अपने-अपने राज्य शहर में 51 दिनों तक वृक्षारोपण कार्यक्रम करेंगे। जिसमें 1 लाख वृक्ष लगाने और उनकी एक साल तक देखभाल करने का लक्ष्य रखा गया है।


इस अवसर पर इरफ़ान अहमद ने कहा कि आज हम सब भारतवासियों को कलाम साहब के परिश्रम, मेहनत व लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति व संकल्प से भरे जीवन से सीख लेनी चाहिए। जिससे हमारा देश का युवा भारत के हर क्षेत्र में अपना कीर्तिमान स्थापित कर सकता है।
उन्होंने बहुत ही गरीबी में कड़ी मेहनत से शिक्षा प्राप्त कर देश के राष्ट्रपति तक का सफ़र तय किया,जोकि हम सबके लिए प्रेरणादायक है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *