जैन समाज को मिलेगा उचित प्रतिनिधित्व: इमरान प्रतापगढ़ी

नई दिल्ली
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी की पहल पर माइनॉरिटी डिपार्टमेंट ने कांस्टिट्यूशन क्लब दिल्ली में जैन समाज के प्रतिनिधियों के साथ एक परस्पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने की।


उक्त कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व AICC सचिव संजय बापना के साथ देश के अलग अलग राज्यों के प्रबुद्ध लोगों ने प्रतिभाग किया।
अध्यक्षीय भाषण में कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा कि जैन समाज को अल्पसंख्यक दर्जा कांग्रेस पार्टी ने दिया। जिससे तमाम सरकारी सुविधाओं में समाज की सहभागिता सुनिश्चित हुई।
राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी ने जैन समाज को मजबूती से माइनॉरिटी डिपार्टमेंट का साथ देने का आमंत्रण दिया और साथ ही उनको राज्यवार उचित प्रतिनिधित्व देने का आश्वासन भी दिया।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने इमरान प्रतापगढी के इन प्रयासों और सोच की जमकर प्रशंसा और सराहना की और कहा इस कदम से कांग्रेस को बहुत ज़्यादा मजबूती मिलेगी। हम सब मिलकर एक नया भारत बनाएंगे और हर कदम पर हम इमरान प्रतापगढ़ी को सहयोग देने का काम करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन वाइस चेयरमैन अनुरोध ललित जैन एवं गोवा प्रभारी आकाश छाजड़ ने संयुक्त रूप से किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here