लखनऊ (यूपी) : कोरोना संक्रमण से बचाव में योगी सरकार की रणनीति को WHO ने सराहनीय बताया है, WHO की रिपोर्ट के अनुसार योगी सरकार ने कोरोना पीड़ित मरीजों के सम्‍पर्क में आए 93 प्रतिशत लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर कोरोना की रफ्तार पर लगाम कसी है.

कोरोना बचाव के लिए योगी सरकार ने जो कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की रणनीति अपनाई है, वह दूसरे प्रदेशों के लिए नजीर बन सकती है, सभी प्रदेशवासियों के इस सहयोग की सराहना करते हुए सीएम योगी ने यह रिपोर्ट मीडिया में पेश की है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

WHO की रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि सीएम योगी की पहल पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शुरुआत से ही ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, रिपोर्ट के अनुसार यूपी में कोरोना के अब तक 474054 कुल केस आए हैं, देश की जनसंख्‍या के हिसाब से सबसे बड़ा प्रदेश होने के बावजूद कोरोना को रोकने के लिए योगी सरकार ने जो कदम उठाए हैं, वह दूसरी सरकारों के लिए सीख है.

योगी सरकार ने डब्‍लूएचओ के साथ‍ मिल कर कोरोना रोकने के लिए बड़े स्‍तर पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया को शुरू किया था, WHO के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए यूपी के 75 जिलों में 800 चिकित्‍सा अधिकारियों की तैनाती की, जिन्‍होंने 1 से 14 अगस्‍त के बीच 58 हजार लोगों की जांच की.

डॉ विकासेंदु अग्रवाल का कहना है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे उत्‍तर प्रदेश में 70000 से अधिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता फ्रंट लाइन पर काम कर रहे हैं, जो इस बीमारी से ग्रस्‍त अत्‍यंत गंभीर मरीजों तक पहुंच रहे हैं, कोविड संक्रमित मरीजों के सम्‍पर्क में आए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रहे हैं.

इसी वजह से संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है, WHO की मेडिकल अधिकारियों ने योगी सरकार की ओर से की जा रही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की निगरानी की थी, इसके बाद डब्‍लूएचओ ने सरकार के प्रयासों की सराहना की है.

राष्‍ट्रीय सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य निगरानी परियोजना ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की ओर से तैयार की गई 800 चिकित्‍सा अधिकारियों की प्रशिक्षित टीम ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, टेलीफोनिक साक्षात्‍कार, सर्वे और कोरोना संक्रामित मरीज के परिवार की जांच कराने के साथ उनसे लगातार सम्‍पर्क बनाए रखा.

कोरोना संक्रमण के विश्लेषण के लिए राज्य कार्यालय में दैनिक डेटा एकत्र किया गया, सरकार के साथ संक्रमण की रफ्तार को लेकर नियमित समीक्षा की गई और डेटा को साझा किया गया.

ब्यूरो रिपोर्ट, लखनऊ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here