कैला भट्टा पुलिस चौकी पर साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ मनाई गयी होली
बच्चे का जन्मदिन मनाकर मोहित ने किया सबको मोहित
ग़ाज़ियाबाद। देशभर में होली का त्योहार 8 मार्च को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। होली के दिन पुलिसकर्मी क़ानून व्यवस्था बनाये रखने में व्यस्त रहते हैं। इसलिए पुलिसकर्मी अगले दिन होली का त्योहार मनाते हैं। इसी क्रम में पुलिसकर्मियों ने 9 मार्च को होली मनाई। यूँ तो सभी पुलिसकर्मियों ने शानदार तरीके से होली मनाई, लेकिन नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आने वाली कैला भट्टा चौकी के इंचार्ज मोहित डबास ने ऐसी होली मनाई की मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के निवासी उनपर मोहित हो गए। सभी ने साम्प्रदायिकता की दीवार को गिराते हुए चौकी में हर्षोल्लास के साथ होली का जश्न मनाया।
दरअसल कैला भट्टा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। गुरुवार को कैला भट्टा पुलिस चौकी का स्टाफ होली मनाने की तैयारी कर रहा था। तभी अनीस नाम के बच्चे ने चौकी इंचार्ज मोहित से आकर कहा कि आज उसका जन्मदिन है और वो चौकी पर अपना जन्मदिन मनाना चाहता है। बच्चे के भोलेपन और पुलिस से प्रेम को देखकर चौकी इंचार्ज मोहित भावुक हो गए। उन्होंने बच्चे से कहा कि वह अपने दोस्तों को एकत्रित करे, उसका जन्मदिन यहीं मनाया जायेगा। कुछ ही देर में वहाँ सभी बच्चे एकत्रित हो गए जन्मदिन मनाने के लिए केक और कोल्ड ड्रिंक का इंतज़ाम किया गया। जिसके बाद केक काटकर अनीस का जन्मदिन मनाया गया। मोहित डबास ने अनीस को गोद में उठाकर दुलार किया और सभी के साथ डांस किया। चौकी पर यह अभूतपूर्व दृश्य देखकर स्थानीय निवासी भी मोहित पर मोहित होकर चौकी के अंदर आ गए। जिसके बाद सभी ने मौज-मस्ती करते हुए हर्षोल्लास के साथ होली मनाई। चौकी पर आये सभी लोगों का मिठाई और गुझिया खिलाकर स्वागत किया गया।
कैला भट्टा चौकी इंचार्ज मोहित डबास ने बताया कि कहते हैं बच्चे भगवान का रूप होते हैं, जब बच्चे ने मुझसे जन्मदिन मनाने की बात कही तो मुझे लगा भगवान ने होली के दिन प्रेम के रंग में रँगने का अवसर दिया है। क्यों न इस बच्चे के जन्मदिन को यादगार बना दिया जाए। आज के साम्प्रदायिक सद्भाव के माहौल को देखकर मुझे प्रसन्नता है कि मैं सभी को प्रेम के रंग में रंग सका।
इस बारे में बात करने पर समाजसेवी साजिद सैफी ने बताया कि मोहित डबास ने अपने मृदुल व्यवहार से अल्प समय में ही स्थानीय निवासियों का दिल जीत लिया है। यही कारण है कि आज सभी ने मिलकर होली मनाई।
कैला भट्टा पुलिस चौकी में मनाई गयी यह होली चर्चा का विषय बनी हुई है।