Header advertisement

विश्व एड्स दिवस पर मैनफोर्स कंडोम्स ने फैशन शो के जरिए जगाई सुरक्षित सेक्स की अलख

विश्व एड्स दिवस पर मैनफोर्स कंडोम्स ने फैशन शो के जरिए जगाई सुरक्षित सेक्स की अलख

मुंबई। भारत के नंबर-1 कंडोम ब्रांड मैनफोर्स ने विश्व एड्स दिवस पर एक अनूठा आयोजन कर सबको चौंका दिया। जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में मशहूर डिजाइनर एश्ले रेबेलो के साथ मिलकर ब्रांड ने ऐसा फैशन शो पेश किया जिसमें कपड़ों में लेटेक्स और प्रतीकात्मक सामग्री का इस्तेमाल कर सुरक्षित यौन संबंधों और एचआईवी रोकथाम का संदेश दिया गया।शो का मकसद था कि सेक्शुअल हेल्थ पर खुलकर बात हो और कलंक को दूर किया जाए।शो में मलाइका अरोड़ा और सनी लियोनी सहित कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की और सुरक्षित सेक्स के महत्व को अपनी आवाज दी। दोनों ने कहा कि इस तरह के मॉडर्न और आकर्षक तरीके से मैसेज देने से युवा ज्यादा जुड़ते हैं।मैनफोर्स ने अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए एचआईवी प्रभावित समुदायों के लिए काम करने वाली राष्ट्रीय संस्था साथी (SAATHII) को 11 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की। 2002 से काम कर रही यह संस्था पूरे देश में 36 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में बिना भेदभाव के स्वास्थ्य और सामाजिक सेवाएं मुहैया करा रही है और भारत के 2030 तक एड्स मुक्त होने के लक्ष्य में अहम भूमिका निभा रही है।मैनकाइंड फार्मा के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव जुनेजा ने कहा, शुरुआत से हमने देखा कि ज्यादातर युवा कंडोम को आनंद कम करने वाला मानते थे। सिर्फ सुरक्षा का मैसेज चलाने से व्यवहार नहीं बदलता क्योंकि वह दूर और उपदेश जैसा लगता है। इसलिए हमने सुरक्षा के साथ-साथ ग्लैमर और कामुकता का तड़का लगाया। फ्लेवर्ड कंडोम हो या अब सबसे पतला नॉन-फ्लेवर्ड एपिक कंडोम – हर कदम इसी सोच का हिस्सा है। फैशन के जरिए यह संदेश ले जाना बिल्कुल स्वाभाविक था क्योंकि फैशन और कामुकता एक-दूसरे के पूरक हैं।डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने कहा, फैशन एक ताकतवर भाषा है। लेटेक्स को कपड़ों में इस्तेमाल कर हमने रनवे को ही संरक्षण और जागरूकता का मैसेज बना दिया। अगर क्रिएटिविटी से लोग सुरक्षित अंतरंगता पर सहज होकर बात करें तो हमारा मकसद पूरा हो गया। सनी लियोनी ने कहा, मैनफोर्स मेरे दिल के बहुत करीब है और मैनकाइंड फार्मा के साथ मेरा पुराना रिश्वास है। सुरक्षित सेक्स और एचआईवी जागरूकता के लिए फिर से साथ आना बहुत खास लग रहा है। फैशन जैसे ट्रेंडी प्लेटफॉर्म से मैसेज जाता है तो वह युवाओं तक सीधे दिल में उतरता है। मुझे गर्व है कि मैं इस नेक काम का हिस्सा हूं। शो का डायरेक्शन और कोरियोग्राफी उत्सव ढोलकिया ने की जबकि पूरा इवेंट स्ट्रेटलाइन वर्ल्डवाइड ने क्यूरेट और एग्जीक्यूट किया।

Next Post

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *