मज़हब के लिए ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़कर अल्लाह के रास्ते पर चलेगी यह अभिनेत्री,हमेशा पहनेंगी हिजाब

नई दिल्ली। कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब का मामला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्ख़ियों में है। हिजाब के समर्थन और विरोध में तमाम लोग उतर गए हैं। मामला कोर्ट तक पहुँच चुका है।
बॉलीवुड की बात करें तो सोनम कपूर से लेकर दंगल गर्ल जायरा वसीम हिजाब का समर्थन कर चुकी हैं। अब बॉलीवुड से जुड़ी एक और अदाकार ने मज़हब के लिए ग्लैमर इंडस्ट्री को छोड़कर अल्लाह के रास्ते पर चलने का फ़ैसला किया है। यह अभिनेत्री बिग बॉस 11 में नजर आ चुकीं महजबी सिद्दीकी हैं। जिन्होंने अचानक सबको यह कह कर चौंका दिया कि वो अपने प्यारे मज़हब इस्लाम के लिए फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ रहीं हैं।

https://www.instagram.com/p/CaID6UJvEGT/?utm_medium=copy_link

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

महजबी सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर कहा है कि अब वह हमेशा हिजाब में ही रहेंगी। इंस्टाग्राम पर एक लम्बी पोस्ट शेयर करते हुए महजबी ने कहा है कि अब वह अल्लाह के रास्ते पर ही चलना चाहेंगी। वो पिछले एक साल से सना को फॉलो कर रहीं हैं और अब अल्लाह की राह पर चलने का फैसला लिया है।
महजबी सिद्दीकी ने पोस्ट में लिखा है, ‘मैं ये इसलिए लिख रही हूं क्योंकि मैं 2 साल से बहुत परेशान थी, मुझे कुछ नहीं समझ आ रहा था कि ऐसा क्या करूं जिससे मुझे सुकून मिले। इंसान जब गुनाह करता है तो उसकी लज्जत थोड़ी देर में ख़त्म हो जाती है, लेकिन उसका गुनाह क़यामत तक रहता है। मैंने महसूस किया कि मैं अपनी असल ज़िन्दगी को भूलकर दुनिया की दिखावे वाली ज़िन्दगी जी रही थी। अल्लाह की नाफरमानी करके इंसान को कभी भी सुकून नहीं मिल सकता। आप चाहे लोगों को खुश करने के लिए कितना भी अच्छा कर लो और चाहे कितना भी वक़्त दे दो। लोग आपकी कभी क़द्र नही करेंगे। इससे बेहतर है कि आप अपना वक़्त अल्लाह को खुश करने में लगाएं। मैं सना खान बहन को एक साल से फॉलो कर रही थी। मुझे उनकी बातें बहुत अच्छी लगती थीं।
आखिर में महजबी लिखती हैं कि ‘मुझे अल्लाह से तौबा करके जो सुकून मिला है, वो मैं लफ्जों में बयां नहीं कर सकती। जो सुकून मैं ढूंढ रही थी वो मुझे नामाज यानी अल्लाह की इबादत करके मिला। अब से मैंने ये नियत कर ली है कि मैं हमेशा हिजाब में रहूंगी। अल्लाह मेरे गुनाहों को माफ फरमाए और मुझे नेक रास्ते पर चलने की तौफीक फरमाए।
आपको बता दें कि महजबी सिद्दीकी से पहले सना खान और जायरा वसीम इस्लाम के लिए ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना चुकी हैं। कभी बोल्ड आउटफिट में नजर आने वाली सना अब हिजाब में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करतीं हैं। वहीं जायरा वसीम का मानना है कि इस्लाम में औरत के लिए पर्दा पसन्द नहीं बल्कि ज़िम्मेदारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here