Header advertisement

रूह-ए-ग़ज़ल वर्कशॉप कॉन्सर्ट और मीडिया मीट के आयोजन में मंत्रमुग्ध हुए श्रोता,कलाकारों ने जीता दिल

रूह-ए-ग़ज़ल वर्कशॉप कॉन्सर्ट और मीडिया मीट के आयोजन में मंत्रमुग्ध हुए श्रोता,कलाकारों ने जीता दिल

नई दिल्ली। नई दिल्ली स्थित देश बंधु कॉलेज में रूह-ए-ग़ज़ल वर्कशॉप कॉन्सर्ट और मीडिया मीट का आयोजन किया गया जो बेहद सफल रहा। शाम की शुरुआत युवा ग़ज़ल स्टार, जाज़ीम शर्मा की भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ हुई, जिन्होंने छात्रों के साथ-साथ वरिष्ठ सदस्यों को गुलाम अली और जगजीत सिंह की हिट ग़ज़लों के साथ दर्शकों का दिल जीता। जाज़ीम ने छात्रों की फरमार्ईश पूरी करते हुए उनके पसंदीदा गाने भी गुनगुनाए। उन्होनें ग़ज़ल लेखन की मूल बातें भी बताईं। इसके बाद बेहद प्रतिभाशाली संगीत निर्देशक और गज़ल गायक विवेक प्रकाश थे, जिन्होंने दुनिया भर में भारत का परचम लहराया है। अपनी रचनाओं से उन्होनें सबको मंत्रमुग्ध कर दिया और वहां बैठे लोग झूम उठे। उन्होंने पंकज उधास की गज़ल के साथ अपनी प्रस्तुति को विराम दिया।

शाम का चरमोत्कर्ष डॉ. सोमा घोष, पद्म श्री की प्रस्तुति के साथ आया, जिन्होंने महान संगीत निर्देशक नौशाद अली की कहानियों के साथ छात्रों को अपने स्वयं के संगीत और सांस्कृतिक विरासत को महत्व देने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिसके लिए सोम घोष ने सबसे सक्रिय रूप से जुड़ने की अपील की। उन्होनें कहा कि अपनी संगीत विरासत के बारे में युवाओं को सशक्त करना ज़रूरी है, वरना वह दिन दूर नहीं जब हमें विदेश में जाकर संगीत वाद्ययंत्रों के साथ-साथ अपने विरासत में मिले संगीत को सीखना होगा। सोमा घोष ने ‘ठुमरी-अंग’ ग़ज़लों के साथ-साथ ‘ख्याल’ ग़ज़लें भी गाईं और बेगम अख्तर को श्रद्धांजलि भी दी। उनके राग यमन गीतों और ग़ज़लों को सभी छात्रों के साथ-साथ मेहमानों और शिक्षकों ने भी खूब सराहा। सेलिब्रिटी एंकर कशफी शमाएल भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। वह शाम ए गज़ल की सूत्रधार थीं और कार्यक्रम को अपनी अद्भुत शेर ओ शायरी के साथ आयोजित किया। जिसको हर किसी ने पसंद किया। इस अवसर पर उनको सम्मानित भी किया गया। साथ ही सहारा न्यूज नेटवर्क के ग्रुप एडिटर अब्दुल माजिद निज़ामी को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा टाइम्स ऑफ इंडिया न्यूज नेटवर्क के प्रतिनिधि, आज तक न्यूज, न्यूज इंडिया नेटवर्क और कई चैनलों के अन्य लोग भी उपस्थित थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव अग्रवाल एवं ध्रुव अग्रवाल ने शकील सैफी एवं शिक्षकों जैसे महत्त्वपूर्ण अतिथियों का स्वागत किया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *