बच्चे कर रहे हैं नशे के लिए “मैजि फिक्स” (सिलोचन) का सेवन, सरकार बच्चों के स्वास्थ्य से करवा रही है खिलवाड़: शुऐब त्यागी एडवोकेट
अमजद अली
किठौर/मेरठ। समाज तथा राष्ट्र के पुनर्निर्माण में किशोर वर्ग तथा नौनिहालों का महत्वूपर्ण योगदान हो सकता है और लगातार होता भी रहा है। देश की आंखें इन पर अटकी रहती है। ये हमारे राष्ट्र के भावी कर्णधार हैं। यदि आज धरातल पर उनके अस्तित्व को हम नहीं सहेजे तो उन्हें भविष्य का कर्णधार कैसे कह सकते हैं। उचित और अनुकूल संरक्षण के द्वारा ही इन्हें सुदृढ़ बनाया जा सकता है। परन्तु यदि उचित एवं अनुकूल संरक्षण के अभाव में छोटी सी उम्र से ही नशा एवं व्यवसन की लत में पड़ जाए तो ये राष्ट्र निर्माण के वाहक न रहकर विध्वंस और अव्यवस्था के प्रतीक बनकर रह जाएंगे। प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों किशोरों को कौन कहे छोटे-छोटे बच्चों में भी नशे की लत चिंता का विषय बनता जा रहा है। छोटे-छोटे ये बच्चे भी मादक पदार्थो के आदी होते जा रहे हैं। विद्यालयों के सामने खुली पान-चाय की दुकानों पर उपलब्ध गुटखा, गांजा, भांग इत्यादि वस्तुएं जहां इसे खुलेआम बढ़ावा दे रही है। इन्हीं सब बातों से परेशान होकर शुऐब त्यागी एडवोकेट, किठौर एक समाज सेवी व्यक्ति ने उप जिलाधिकारी तहसील मवाना जिला मेरठ को, बच्चों में सुधार लाया जा सके इस लिए उन्होंने पत्र लिखा है।
उन्होंने बताया कि हमारे कस्बा किठौर में छोटे बच्चों को भीख मंगवाने का काम स्वयं उनके माता पिता के द्वारा कराया जा रहा है, जिसमें बहुत ज्यादा तादाद उत्तर प्रदेश के हापुड स्टैण्ड कस्बा किठौर विधानसभा में रहने वाले बंजारा समाज के बच्चों की है। जिनके माता पिता उनसे भीख मंगवाते हैं वहीं बच्चे उसी भीख के पैसों से मैजिक फिक्स सोल्यूशन द्वारा छोटे बच्चों का नशे का आदि बनाया जा रहा है। बाजार में दुकानदारों कालाबाजारी द्वारा बेची जा रही है। जिसमे हमारे कस्बा किठौर के 100 से ज्यादा बच्चे इसके आदि हो चुके हैं। वहीं बच्चे दूसरे बच्चों को इसका आदि बनाते है। साथ ही इससे समाज मे चौरी की घटना भी बढ़ रही हैं। इन बच्चों को तत्काल चिन्हित कर नशामुक्ति केन्द्र में भेजा जाए साथ ही जो इनके माता पिता इनसे भीख मंगवा रहे हैं उन पर भी सख्त कार्यवाही होनी चाहिए और जो दुकानदार नशे की सामग्री बेच रहे हैं उन पर भी तत्काल कार्यवाही करायी जाए, ताकि समाज मे गरीबों के बच्चों के लिये शिक्षा की व्यवस्था हो और साथ ही इन बच्चों के साथ हमारे डॉक्टरो की टीम मिलकर इनके ईलाज की व्यवस्था करे। इसमे हम व हमारी समाज सेवी टीम ओर कस्बे के जिम्मेदार लोग आपका साथ देने के लिये तैयार हैं। उन्होंने दैनिक हिन्द न्यूज के द्वारा प्रशासन से आग्रह किया है कि उक्त प्रकरण को संज्ञान मे रखते हुए उक्त नशे के कारोबार को बन्द कराया जाये।