अप्रयुक्त स्थानों को चिह्नित करके नगर निगम खिलाड़ियों के लिए बना रहा है खेल के कैंपस, नगर आयुक्त ने लिया जायजा
ग़ाज़ियाबाद। आरडीसी फ्लाईओवर के नीचे के स्थान का नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा जायजा लिया गया। जिसमें फ्लाईओवर के नीचे के स्थान को व्यवस्थित करते हुए खिलाड़ियों के लिए कैंपस बनाने की तैयारी चल रही है। इस प्रकार की मुहिम से न केवल ऐसे स्थानों की गंदगी खत्म होगी, बल्कि शहर के लिए आकर्षण का केंद्र भी बनेंगे, गाजियाबाद नगर निगम द्वारा खिलाड़ियों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है, जो अप्रयुक्त हैं। उनको व्यवस्थित कर खिलाड़ियों के लिए कैंपस बनाने की तैयारी चल रही है।
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा बताया गया कि जल्द ही खिलाड़ियों के लिए निगम द्वारा एक ऐसा स्पेस दिया जाएगा, जहां पर खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस कर सकते हैं। आरडीसी फ्लाईओवर के नीचे व्यवस्था बनाते हुए खिलाड़ियों के लिए कैंपस तैयार किया जा रहा है। जिसको बैरिकेडिंग किया जाएगा, साथ ही जाली से कमर भी कराया जाएगा उक्त कैंपस में 3 बैडमिंटन के लिए कोर्ट तैयार करे जाएंगे। 1 कोट बास्केटबॉल के लिए रहेगा तथा एक पिच क्रिकेट के लिए भी तैयार की गई है, जिसमें खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकते हैं। शहर में इस प्रकार के स्थानों को तैयार करने से न केवल शहर के लिए एक आकर्षण तैयार किया जा रहा है, बल्कि उक्त क्षेत्र की सफाई और सुंदरता भी बढ़ रही है, साथ ही खेल के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई जा रही है।
नगर आयुक्त द्वारा इस प्रकार की पहल शहर में की जा रही है,जो कि सराहनीय है। जिससे न केवल शहर की गंदगी को दूर करा जा रहा है,बल्कि सुंदरता का विशेष ध्यान भी रखा जा रहा है। नगर आयुक्त के इस कार्य की सराहनीय चर्चा शहर में है।