नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को कैनबरा में ODI वनडे मैच खेला गया, भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 302 रन बनाए.

भारत की ओर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने 150 रन की साझेदारी की, इसी की बदौलत भारत 300 का स्कोर पार कर सका.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

भारत सीरीज के पहले दो मैच हार चुका है, दूसरी हार के बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल उठाए थे.

उनका कहना था कि भारत को या तो स्पेशलिस्ट बल्लेबाज, गेंदबाज या बेहतरीन ऑलराउंडर को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए.

मांजरेकर ने कहा कि रवींद्र जडेजा का नाम लेते हुए कह कि उन्हें जडेजा से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन वे बैट या गेंद से मैच नहीं जिता सकते.

जडेजा ने तीसरे वनडे मैच में 50 गेंद पर 66 रन बनाकर संजय मांजरेकर को करारा जवाब दिया, वे जब बैटिंग करने आए थे तब भारत का स्कोर 5 विकेट पर 152 रन था.

जडेजा ने पांड्या के साथ मिलकर टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया और कुल स्कोर 302 पहुंचा दिया.

मोहम्मद कैफ ने जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें अक्सर अंडररेटेड प्लेयर माना जाता है, लेकिन उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं.

वे ना सिर्फ बड़े शॉट लगा सकते हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर सिंगल-डबल लेकर पारी भी संभाल सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here