नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन का कहना है कि आईपीएल फाइनल में नहीं पहुंच पाना ‘ शर्मनाक’ रहा, लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में खराब प्रदर्शन के बाद प्लेऑफ में पहुंची उनकी टीम इस वापसी पर गर्व कर सकती है. 

विलियमसन के 67 रन के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरे क्वालिफायर में हैदराबाद को 17 रनों से हराकर आईपीएल फाइनल में जगह बनाई, विलियमसन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘ दिल्ली की टीम बहुत अच्छी है, वह अपनी लय हासिल करने की कोशिश में थी और इस मैच में वे ऐसा करने में कामयाब रहे.’ 

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

विलियमसन ने कहा, ‘लक्ष्य का पीछा करते हुए जोखिम लेना जरूरी था, हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन बीच में हम साझेदारी बनाने में कामयाब रहे, आईपीएल फाइनल नहीं खेल पाना शर्मनाक है, लेकिन हमारी टीम पिछले तीन हफ्ते के अपने प्रदर्शन पर गर्व कर सकती है.’ विलियमसन ने कहा,‘हमने शुरुआत में कई करीबी मुकाबले गंवाए, हर टीम इतनी मजबूत है कि गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती, हमें अपनी लय पाने में समय लगा.’ विलियमसन ने कहा ,‘यह अच्छा सत्र रहा, युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल था, युवाओं को कई मौके मिले जो उनके और टीम के भविष्य के लिये अच्छे हैं,’ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here