Header advertisement

युवराज सिंह के पिता के ख़िलाफ BJP ने खोला मोर्चा, कहा दर्ज होना चाहिए अपराधिक मुकदमा

चंडीगढ़: पंजाब प्रदेश भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह की हिंदूओं विशेषकर हिंदू समुदाय की महिलाओं के खिलाफ की अपमानजनक टिप्पणी की भर्त्सना करते हुये उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।

प्रदेश भाजपा महासचिव डा. सुभाष शर्मा ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि योगराज ने सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने जैस निर्लज्ज काम किया है। उसने अपनी अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी से न केवल हिंदू महिलाओं को नीचा दिखाया, बल्कि पूरी नारी जाति का अपमान किया है। उन्होंने मांग की कि योगराज के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उसे तुरंत सलाखों के पीछे डाला जाए।

भाजपा नेता ने कहा कि योगराज ने किसानों के एक प्रदर्शन के दौरान अपने सम्बोधन में बदमाशों की तरह व्यवहार किया। ऐसे में उसे सबक सिखाया जाना चाहिये। उन्होंने हिंदू विरोधी ताकतों को सिर उठाने का मौका देने के लिये पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की भी घोर निंदा की निंदा की। ऐसी घटनाओं की वजह से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, लेकिन कांग्रेस सरकार ने ऐसे समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध कोई कदम नहीं उठाया गया है जिससे लगता है कि अमरिंदर सरकार जान-बूझकर सोची समझी साजिश के तहत हिंदू विरोधी ताकतों को बढ़ावा दे रही है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *