Header advertisement

तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, PCB पर लगाया गंभीर आरोप

नई दिल्ली : पाक के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने (PCB पर ‘मानसिक प्रताड़ना’ का आरोप लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है.

आमिर ने कहा कि उनका न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाक टीम से बाहर रहना उनके लिए ‘वेक-अप’ था, ऐसे में अब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट को जारी नहीं रखने का फैसला किया है.

28 साल के आमिर ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी और अपने इस फैसले के लिए उन्हें कई लोगों को फटकार भी लगाई थी, हालांकि, लगता है कि तेज गेंदबाज के सब्र का बांध अब टूट चुका है.

आमिर ने कहा कि वह मौजूदा टीम प्रबंधन के तहत खेलना जारी नहीं रख सकते, न्यूजीलैंड सीरीज के लिए पाक की ओर से बाहर किए जाने के बाद आमिर ने हाल ही में लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था.

पाक जर्नलिस्ट शोएब जट्ट ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, इस वीडियो में आमिर लंका प्रीमियर लीग में गाल ग्लेडिएटर्स के लिए प्रचार कर रहे हैं.

आमिर ने कहा कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे होंगे, लेकिन पाकिस्तान के लिए नहीं खेलने का मन बना चुके हैं, आमिर ने पिछले साल वर्कलोड के मुद्दों का हवाला देते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

आमिर ने कहा, ”नहीं, मैं क्रिकेट से दूर नहीं जा रहा हूं, अगर आपने यहां का माहौल देखा है और जिस तरह से मुझे दरकिनार किया गया है.

जब मुझे 35 लड़कों में से नहीं चुना गया तो मुझे वहां एक वेक-अप कॉल मिला, यदि मुझे 35-सदस्यीय टीम में नहीं चुना जाता है, तो यह मेरे लिए एक वेक-अप कॉल है.”

आमिर ने कहा, ”नहीं, मैं क्रिकेट से दूर नहीं जा रहा हूं, अगर आपने यहां का माहौल देखा है और जिस तरह से मुझे दरकिनार किया गया है.

जब मुझे 35 लड़कों में से नहीं चुना गया तो मुझे वहां एक वेक-अप कॉल मिला, यदि मुझे 35-सदस्यीय टीम में नहीं चुना जाता है, तो यह मेरे लिए एक वेक-अप कॉल है.”

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *