नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है, पहले दो ODI गंवाने के बाद भारतीय ने हालांकि तीसरे ODI में 13 रन से जीत दर्ज कर खोए आत्मविश्वास को दोबारा हासिल कर लिया है.
शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की T20 सीरीज में इंडिया का पलड़ा मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर भारी रहने की उम्मीद है,
मेजबान पर पलड़ा भारी होने की सबसे बड़ी वजह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर T20 मैचों में इंडिया का शानदार रिकॉर्ड है, ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ने मेजबान के खिलाफ 9 T20 मुकाबले खेले हैं जिनमें से पांच में उसे जीत मिली है.
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया अपनी धरती पर सिर्फ तीन ही मैच जीत पाई है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है.
T20 क्रिकेट के आवरऑल रिकार्ड की बात करें तब भी इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ती है, अब तक दोनों के बीच 21 T20 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से भारत को 11 मैचों में जीत मिली है.
जबकि ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 8 मैचों में ही इंडियन को मात दे पाई है, दो मैचों का नतीजा नहीं निकला है.
T20 मैचों में भारतीय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई को तीन बार कामयाबी मिली है.
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय ने 7 बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है, ऑस्ट्रेलियाई पांच बार ही लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया को मात दे पाई है.
ऑस्ट्रेलियाई हालांकि ODI सीरीज में 2-1 से मिली कामयाबी के बाद T20 सीरीज में भी इंडिया के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधारने की कोशिश करेगी, वहीं विराट की कोशिश अपनी अच्छी लय को कायम रखने की होगी.
No Comments: