Header advertisement

IPL 2021: हार पर बोले पंत- हमने अंत में राजस्थान को अपने ऊपर हावी होने दिया

नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यहां गुरुवार को जीतता हुआ मैच गंवाने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि गेंदबाजों ने शुरुआत में अच्छा काम किया, लेकिन हमने अंत में राजस्थान को अपने ऊपर हावी होने दिया।

पंत ने कहा, “हम इससे बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। बहरहाल यह खेल का हिस्सा है। मैच के अंत में ओस ने बड़ी भूमिका निभाई। हमने 15-20 रन कम बनाए, लेकिन इस मैच से हमें कुछ फायदा भी हुआ है। गेंदबाजों ने शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया जो हमारे लिए अच्छे संकेत हैं।

दूसरी पारी में बहुत अधिक ओस थी, इसलिए गेंद धीमी पर रुक कर नहीं आ रही थी, इसलिए हमें दूसरी पारी में कुछ खास करने की जरूरत थी और काफी हद तक खिलाड़ियों ने ऐसा किया भी, लेकिन अफसोस कि अंत में परिणाम में हमारे पक्ष में नहीं रहा। ” 

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *