नई दिल्ली। इस्तानबुल में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत की निकहत ज़रीन ने इतिहास रच दिया है। 25 वर्षीय निकहत ज़रीन ने 52 किग्रा. कैटेगरी में फाइनल में जगह बनाई है।
बुधवार को इस्तानबुल में हुए सेमीफाइनल में निकहत ने ब्राज़ील की कैरोलिन डे एल्मीडा को मात दी।
पूर्व जूनियर वर्ल्ड चैम्पियन निकहत ज़रीन ने मैच में शानदार खेल दिखाया और 5-0 से इस मुकाबले को जीत लिया। 52 किग्रा. कैटेगरी में खेलने वाली भारतीय महिला बॉक्सर निकहत ज़रीन के पास अब फाइनल में जीत हासिल करके भारत का नाम रोशन करने का अवसर है।
बॉक्सिंग लीजेंड एमसी. मैरीकॉम 6 बार वर्ल्ड चैम्पियन रह चुकी हैं। उनके अलावा सरिता देवी, जेनी आरएल. और लेखा के नाम यह खिताब है। अब निकहत ज़रीन के पास इस लिस्ट में अपना नाम शामिल करने का मौका है।
अन्य मैचों में भारत की मनीषा मौन 57 किग्रा. कैटेगरी में अपना सेमीफाइनल मुकाबला हार गई हैं। इसके अलावा प्रवीण हुड्डा भी 63 किग्रा. कैटेगरी में अपना मैच हार गईं।
No Comments: