नई दिल्ली : न्यूजीलैंड से PAK के लिए राहत भरी खबर है, PAK के सभी 52 सदस्यों की कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है, अब ट्रेनिंग के लिए टीम को न्यूज़ीलैंड हेल्थ डिपार्टमेंट से हरी झंडी का इंतजार है.
बता दें कि पिछले दो हफ्ते से PAK की टीम क्वारंटीन में थी, क्राइस्टचर्च से अब टीम क्वीन्सटाउन के लिए रवाना होगी.
पिछले दिनों कोरोना को लेकर दोनों बोर्ड के बीच तल्खी बढ़ गई थी, न्यूजीलैंड की सरकार ने PAK को दौरा रद्द करने की धमकी भी दे दी थी.
कोविड-19 टेस्ट के लिए PAK टीम का सैंपल रविवार को लिया गया था, न्यूजीलैंड पहुंचते ही PAK टीम के 6 खिलाड़ी को कोरोना हो गया था, छठे दिन दो और खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी.
इसके बाद वहां के हेल्थ डिपार्टमेंट ने PAK टीम को ट्रेनिंग करने से मना कर दिया था, जिसके बाद PCB में हंगामा मच गया था.
PCB के कई अधिकारी दौरे को बीच में रद्द करने की मांग करने लगे थे, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दोनों बोर्ड के बीच शुरू हुआ विवाद खत्म हो जाएगा.
न्यूज़ीलैंड और PAK के बीच सबसे पहले T-20 मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी, इसके बाद दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे, T-20 सीरीज़ का पहला मैच 18 दिसंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा, PAK ए टीम भी न्यूजीलैंड का दौरा कर रही है.
दोनों टीमें अलग-अलग होटल में ठहरेंगी, PAK को न्यूजीलैंड के पिछले दौरे पर ODI सीरीज़ में 5-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था, जबकि साल 2016 में PAK को टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से हार हुई थी, इस बार वनडे सीरीज़ नहीं खेली जाएगी.
No Comments: