Header advertisement

आईजीएफ वर्ल्ड गेम्स में भारतीय क्रॉस बॉ शूटर्स का शानदार प्रदर्शन

आईजीएफ वर्ल्ड गेम्स में भारतीय क्रॉस बॉ शूटर्स का शानदार प्रदर्शन

साईमा और सुहानी ने साधा गोल्ड मेडल पर निशाना, मोहम्मद और मुसब ने जीते ब्रॉन्ज मेडल

जोधपुर। श्रीलंका में आयोजित सेकंड आईजीएफ वर्ल्ड गेम्स में भारतीय क्रॉस बॉ शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान की महिला क्रॉस बॉ शूटर साईमा सैयद और सुहानी भाटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर निशाना साधा।

इसी तरह भारतीय टीम में शामिल राजस्थान के शूटर मोहम्मद मुसब और मोहम्मद अहमद ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। इन दोनों ने कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की।

भारतीय क्रॉस बॉ शूंटिंग एसोसिएशन के चैयरमेन अनिल कौशिक ने इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर संतोष और प्रसन्नता जताते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

Next Post

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *