आगरा (यूपी) : एक किशोर ने आगरा एक्सप्रेसवे पर आ रही ट्रेन के सामने दो साल के मासूम को फेक दिया वहीं ट्रेन के  लोको पायलट अतुल आनंद जो की सामने ही देख रहे थे और उन्होंने अपनी सूझबूझ से ट्रेन को बमुश्किल रोका और मासूम बच्चें को रेलवे ट्रेक पर फेंक कर भाग रहे किशोर को पकड़ा पहले तो उन्हें लगा कि बच्चा जीवित नहीं रहा होगा,लेकिन बच्चे के नसीब और पायलेट की समझदारी ने बचाई बच्चे की जान बच्चा रेल इंजन के बीच मे जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा था

अगर लोको पायलट की नजर ना पड़ती ओर वे ट्रेन ना रोकते तो नहीं बचती बच्चे की जान बाद में पायलट अतुल आनंद ने इंजन में फंसे बच्चें को बमुश्किल सुरक्षित बाहर निकाला, उसके बाद पायलट अतुल आनंद ने बच्चें को सुरक्षित मां के हाथों में सौपा,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

बच्चें को सुरक्षित पाकर मां के आँखों से झलकें खुशी के आंशु, लोको पायलट अतुल आनंद को इससे पहले भी आगरा रेलवे महाप्रबंधक बहादुरी के लिए पुरुस्कार देकर कर चुके हैं सम्मानित और अतुल आनंद के इस अदम साहसी कार्य की रेलवे कर्मचारी और लोगों के बीच हो रही हैं चर्चा तो वहीं आगरा के रेलवे महाप्रबंधक और रेलवे कर्मचारी संघ ने अतुल आनन्द के इस कार्य को सराहा।

ब्यूरो रिपोर्ट, लखीमपुर खीरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here