(शमशाद रज़ा अंसारी)
सीतापुर। आज़म खान के जेल जाने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की उनके प्रति उदासीनता से नाराज़ आज़म खान के मीडिया प्रभारी फ़साहत अली खान शानू के बयान के बाद समाजवादी पार्टी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। एक तरफ जहाँ पार्टी के नेता लगातार इस्तीफा दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अन्य दल आज़म खान के कद को देखते हुए उन्हें अपने साथ लाने को आतुर हैं। हालाँकि इस मामले को लेकर अभी तक आज़म खान के परिवार की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन आज़म खान से मिलने सीतापुर जेल पहुँचे सपा प्रतिनिधिमंडल को बैरंग लौटा कर आज़म खान ने संकेत दे दिया है कि उनका सपा से नाता बस यहीं तक था।
दरअसल अखिलेश यादव की बेरुखी से आहत उनके चाचा एवम प्रसपा सुप्रीमों शिवपाल यादव सीतापुर जेल में आज़म खान से मिलने गए थे। मुलाकात के बाद शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव एवं अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि सपा ने आज़म भाई का साथ नहीं दिया। आज़म भाई मेरे साथ हैं और मैं आज़म भाई के साथ हूँ।
शिवपाल यादव की मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने अपने “दूतों” को आज़म खान से मिलने के लिए शनिवार को सीतापुर जेल भेजा था। लेकिन आज़म खान ने सपा प्रतिनिधिमंडल से मिलने से साफ़ इनकार कर दिया। जिससे यह प्रतीत होता है कि अब आज़म खान ने पूरी तरह सपा को अलविदा कहने का मन बना लिया है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ से विधायक और पूर्व मंत्री रविदास मल्होत्रा के नेतृत्व में आजम खान से मिलने के लिए गया था। लेकिन आजम खान साफ तौर पर मिलने से मना कर दिया। सीतापुर जेल गेट पर आजम खान से मिलने पहुंचे रविदास मल्होत्रा ने कहा था कि आजम खान ने उन्हें मिलने का समय दिया था और अब वह नहीं मिल रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आजम खान ने सपा नेताओं से मिलने से इनकार कर दिया और इसके बाद सीतापुर जेल के गेट से ही सपा का प्रतिनिधिमंडल बिना मिले वहां से लौट आया। जबकि दो दिन पहले ही शिवपाल यादव ने आजम खान से जेल में मुलाकात की थी और दोनों ही नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक जेल में बबैठक हुई थी। लेकिन आज आजम खान से मिलने आए सपा नेताओं से मिलने से इंकार करने के बाद आजम खान की नाराजगी का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
उधर आजम खान से मुलाकात नहीं होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक रविदास मल्होत्रा ने कहा कि आजम खान की तबीयत ठीक नहीं है और इसके कारण उन्होंने मिलने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि आजम खान ने मिलने का समय था और उनसे मुलाकात नहीं हो सकी है।
No Comments: