अमरोहा (यूपी) :  कस्बा उझारी सिंडीकेट बैंक पर हो रहे भ्रष्टाचार एवं धांधली को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में बैठक आयोजित की। जिसमें उन्होंने बताया कि सिंडिकेट बैंक में किसानों की पासबुक में एंट्री पिछले 1 वर्षों से नहीं की जा रही है।

लोन मंजूर कराने के नाम से किसानों से रिश्वत खुलेआम ली जा रही है। बैंक में मैनेजर की सहायता से दलालों का खुला खेल चल रहा है। बैंक प्रबंधक एंव कर्मचारियों के द्वारा किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

बैंक में फर्जी लोन किए जा रहे हैं इन्हें तत्काल रोका जाए। यदि किसानों की समस्याओं का निस्तारण बैंक प्रबंधक द्वारा पंचायत संचालित होने तक नहीं किया गया तो भाकियू भानु बड़ा आंदोलन करने को विवश होगी। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन भानु रहरा बैंक पर धरना प्रदर्शन करेगी।

इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह, मनोज नागर, चौधरी दिवाकर सिंह, देवेंद्र सैनी, योगेंद्र कुमार, आनंद ठाकुर, रवि ठाकुर, कलुआ, शीशपाल सिंह, सतपाल सिंह, मांगेराम सहित बहुत से किसान मौजूद रहे।

रिपोर्टमुजम्मिल हुसैनअमरोहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here