सैय्यद इकराम
ह्यूमन डवलपमेंट फाउंडेशन ट्रस्ट, आवास विकास, हापुड़ द्वारा संचालित अल-अलीम चैरिटेबिल डिस्पेन्सर, रफीकनगर, जुबेदा मस्जिद के पास, हापुड़ का रीबन काटकर वरिष्ठ सपा नेता एवं ह्यूमन डवलपमेंट फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौ0 इमरान ने उद्धाटन किया, जहां गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निशुल्क दवाईयाँ एवं चिकित्सा सेवा का लाभ मिलेगा, मौ0 इमरान ने अल-अलीम चैरिटेबिल डिस्पेन्सरी, के उद्धाटन पर अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारी ट्रस्ट ह्यूमन डवलपमेंट फाउंडेशन लगातार गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों एवं समाज की अन्तिम पंक्ति में खड़े प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा सुविधा व अच्छी शिक्षा एवं अन्य मूलभूत सुविधायें प्राप्त हो जिससे समाज की अन्तिम पंक्ति में खड़ा प्रत्येक व्यक्ति मुख्य धारा से जुड सके और अन्तिम पंक्ति में खड़ा गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित एवं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति मुख्य धारा में जुड़कर अपने कल को बेहतर बनाने की दिशा में आगे बढ़ सके और अपने परिवार एवं राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने की दिशा में कार्य कर सके और हमारी ट्रस्ट का हर प्रयास अपने देश के प्यारे बच्चों, बूर्जुगों, महिलाओं एवं नौजवान साथियों की बेहतरी के लिए लगातार जारी है
हमारी ट्रस्ट शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार एवं महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्रों में लगातार कार्य कर रही है जैसा कि हम सभी जानते है कि कोराना महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में पिछले लगभग-8 माह से लिया हुआ है इस महामारी के दौरान जहां स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, मीड़ियाकर्मी एवं अनेकों सामाजिक संगठनों ने अपनी जान की प्रवाह ना करते हुए कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर एक मिसाल पेश की है जो काबिले तारीफ है जिनके साहस को मै दिल से सलाम करता हूॅ वहीं एक बात भी कहना चाहूंगा कि महामारी के दौरान कुछ अस्पतालों एवं डाॅक्टरों द्वारा लोगों के ईलाज में अनेकों लापरवाही बरती गयी जिससे कई परिवारों ने अपनो को समय पर ईलाज ना मिल पाने के कारण खो दिया ऐसे गम्भीर परिणाम हमारे अपने लोगों ने इस महामारी में भुगतें है, जिस दुखद समय को कभी भी नही भुलाया जा सकता और आज भी हम सभी कोरोना महामारी से लड़ रहे है और आगे बढ़ रहे है।
अल-अलीम चैरिटेबिल डिस्पेन्सरी के उद्धाटन के अवसर पर डाॅ0 दानिश आलम, डाॅ0 फैजान चौधरी, मौ0 रिजवान, मौ0 अब्दुल्लाह, मास्टर रामचन्द्र, मौ0 सदीनु, मौ0 तालिब, मौ0 यूनुस, मौ0 नईम, नवाब अंसारी, कारी उसमान, खुर्रम खान, नफीस, मोनू गौतम एडवोकेट, रवि कुमार एडवोकेट, डाॅ0 जाकिर, डाॅ0 आरिफ सैफी, रिंकू, जसवन्त अमीन साहब, आकिल, साजिद, बाबू भाई, नौशाद, मुकेश कोरी, अजीम भाई, आकिल, हाजी फईम, नजरयाब, हाजी समशू, परवेज अल्लावाले आदि लोग उपस्थित रहे।