आज़म खान से मिलने अस्पताल पहुँचे अखिलेश यादव

नई दिल्ली। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान के सम्बंधों में कटुता की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। दोनों में से ही कोई भी इस मामले में खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। हालाँकि आज़म खान कई बार इशारों में अपनी नाराज़गी का इज़हार कर चुके हैं। अब अखिलेश यादव ने आज़म खान की तरफ कदम बढ़ाये हैं। अखिलेश यादव बुधवार सुबह पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां से मिलने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुँचे। आजम खां के अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद यह दोनों नेताओं की पहली मुलाकात है।
शनिवार देर रात सांस लेने में परेशानी होने बाद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान ने उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया था। तब से उनका यहीं इलाज चल रहा है।
बता दें कि 27 महीने सीतापुर जेल में रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वह 20 मई को अग्रिम जमानत के आधार पर बाहर आए हैं।
उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद से ही अखिलेश और आजम के बीच नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं। एक ओर जहां कांग्रेस और बसपा समेत अन्य दलों के नेता आजम से जेल में मिलने पहुंचे तो आजम के बेटे अब्दुल्ला ने भी कई बार इशारों में अखिलेश पर आजम का साथ न देने के लिए निशाना साधा।
जब आजम खान जेल से रिहा हुए तब भी शिवपाल यादव जरूर उन्हें लेने सीतापुर जेल पहुंचे लेकिन अखिलेश यादव वहां नहीं गए। इसके बाद लखनऊ विधानसभा में हुई सपा की विधायक दल की बैठक में भी आजम शामिल नहीं हुए तो दोनों नेताओं के बीच दूरियां बढ़ने की चर्चाएं तेज हो गईं।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here