सीतापुर। लगभग 27 महीने बाद आखिरकार वरिष्ठ सपा नेता आज़म खान सीतापुर जेल से बाहर आ गए। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने विशेष अधिकार का प्रयोग करते हुए उन्हें अंतरिम जमानत दी थी। रिहाई की कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद आज़म खान को शुक्रवार सुबह जेल से रिहा कर दिया गया। आज़म खान की रिहाई के समय सीतापुर जेल के बाहर उनके समर्थकों ने उनका जमकर स्वागत किया और उनके समर्थन में नारे लगाए। समर्थक कह रहे हैं, आजम खान तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं।
आज़म खान अपने दोनों पुत्रों अब्दुल्लाह आज़म एवं अदीब आज़म के साथ रामपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
इस मौके पर उनके मिलने प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव पहुंचे हैं, लेकिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का न पहुँचना बड़े सवाल खड़े कर रहा है। लोग पूछ रहे हैं कि आजम खान से मिलने अखिलेश क्यों नहीं आये। जबकि कल तक शिवपाल यादव दिल्ली में थे लेकिन आज सीतापुर की जेल के बाहर आजम का स्वागत करने पहुंच गए। अखिलेश यादव की आज़म खान से दूरी और शिवपाल यादव की आज़म से नज़दीकी से माना जा रहा है कि यूपी में जल्द ही नए राजनीतिक समीकरण देखने को मिलेंगे।
वहीं दूसरी ओर आजम खान के रिहा होने के साथ ही रामपुर में जश्न का माहौल बन गया है। आजम खान के बेटे और स्वार विधानसभा सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम ने इससे पहले ही पिता की रिहाई को लेकर ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देते हुए इसे सत्य की जीत बताया। आज़म खान की पत्नी तज़ीन फातिमा ने भी इसे सच्चाई की जीत बताया।
No Comments: