बदायूँ (यूपी) : विधुत विभाग की मनमानी से ओवरलोडिंग के चलते  आए दिन ट्रांसफार्मर फुका रहे है। जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि, ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन ट्रांसफार्मर फुकने की वजह से भीषण गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

 ग्रामीणो ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि, यहां पर लगे सौ  केवीए व तिरेसठ केवीए के ट्रांसफार्मर की जगह ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाए, ताकि ग्रामीणों  को इस समस्या से निजात मिल सके। आपको बता दें सप्तहिक बाजार के समीप लगा   ट्रांसफार्मर एक बार फिर ओवरलोडिंग के चलते फुक गया  । बुधवार देर  शाम  को  ओवरलोडिंग के चलते कस्बे की विधुत आपूर्ति के लिये लगा सौ केवीए व तिरेसठ केवीए का ट्रांसफार्मर ओवरलोडिंग के चलते फुक गया।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

इससे कस्बा खितौरा कुन्दन  की आपूर्ति ठप हो गई। कस्बाइयों का कहना है कि कस्बे का विद्युत लोड अधिक है। इससे आए दिन ट्रांसफार्मर खराब हो जाते हैं। सप्तहिक बाजार के समीप कस्बे की आपूर्ति के लिए  सौ केवीए व तिरेसठ  केवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं,  जिससे  कस्बा खितौरा कुन्दन की विद्युत आपूर्ति की जाती है। ट्रांसफार्मर की क्षमता के अनुसार कस्बे का विद्युत लोड अधिक है। ऐसे में ट्रांसफार्मर ओवरलोड के चलते अक्सर फुंकता रहता है। बुधवार  दोपहर तीन  बजे करीब आपूर्ति शुरू हुई। करीब दस मिनट बाद ओवरलोडिंग के चलते  ट्रांसफार्मर फुक गया। कस्बाइयों का कहना है कि कई बार विभाग से ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने को कहा है, लेकिन विभाग अनसुना कर देता है। 

रिपोर्ट : कुलदीप, रिंकू भारद्वाज, बदायूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here