Header advertisement

कुँवर दानिश अली ने किया सड़क मार्ग का उद्घाटन

कुँवर दानिश अली ने किया सड़क मार्ग का उद्घाटन

अमरोहा। अमरोहा लोकसभा से बसपा सांसद कुँवर दानिश अली ने अपने लोकसभा क्षेत्र अमरोहा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम- खेड़ा अपरौला से जमनाखास वाया मिठनपुर तक बने 3 करोड़ 74 लाख 37 हजार से बने 7.400 किमी लम्बे मार्ग का उद्घाटन किया। दानिश अली ने बताया कि यह मार्ग खेड़ा अपरौला से जमनाखास वाया मिठनपुर तक जाता है। इस मार्ग की लम्बाई 7.400 कि०मी० एवं 3.75 मी० चौडाई में उच्चीकृत किया गया है। इस मार्ग पर पड़ने वाली आबादियों में इंटरलॉकिंग टाईल्स/सीसी का प्रावधान है। यातायात के सुगम आवागमन, सुरक्षा एवं जानकारी के दृष्टिगत मार्ग पर सूचना बोर्ड, आबादी बोर्ड, चेतावनी बोर्ड इत्यादि लगाये जाने का प्रावधान है। इस मार्ग के उच्चीकरण होने के उपरान्त मार्ग पर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से पड़ने वाले खेड़ा अपरौला, मिठनपुर, सुल्तानपुर जहूर, जमनाखास, अपरौला मय बाग, बीबरा खुर्द, जब्बारपुर, मुबारकपुर कलां एवं मुनव्वरपुर की लगभग 23914 आबादी को लाभ होगा।


मार्ग का उद्घाटन करने के बाद सांसद ने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के हापुड़ जिले में वैठ, मुरादपुर, पोपाई, गढ़मुक्तेश्वर आदि स्थानों के कार्यक्रमों में शिरकत की एवं अपने शुभचिंतकों से मिले।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *