Header advertisement

आज़म खान को लगा बड़ा झटका, आज़म खान के मीडिया प्रभारी फ़साहत अली खान शानू ने थामा बीजेपी का दामन

आज़म खान को लगा बड़ा झटका, आज़म खान के मीडिया प्रभारी फ़साहत अली खान शानू ने थामा बीजेपी का दामन

रामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को बड़ा झटका लगा है। आजम खान के सबसे वफ़ादार और दर्जनों मुकदमे झेल रहे उनके मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने रामपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी आकाश सक्सेना के कार्यालय पर सोमवार को फसाहत अली खां शानू को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इनके साथ ही आजम खां के करीबी इरशाद महमूद, नवीन शर्मा और वैभव यादव भी भाजपा में शामिल हो गए। नवीन शर्मा लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष रहे, जबकि वैभव यादव सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष रहे है। शानू की गिनती आजम खान के बेहद करीबी लोगों में होती रही है। उनके साथ ही शानू दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे भी हैं। उनके खिलाफ दो बार प्रशासन ने गुंडा एक्ट लगाकर बदर भी कर चुका है।

अखिलेश के खिलाफ दिया था चर्चित बयान
शानू खां ने विधानसभा चुनाव के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ बयान जारी कर दिया था। कहा था कि अब्दुल ही दरी बिछाएगा। अब्दुल ही वोट देगा। अब्दुल ही जेल जाएगा। अब्दुल का ही घर टूटेगा, लेकिन मुख्यमंत्री बनेंगे अखिलेश जी, नेता प्रतिपक्ष बनेंगे अखिलेश जी। अब अखिलेश जी को उनके कपड़ों से भी बदबू आती है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *