Header advertisement

अपने राजस्व के लिए श्रद्धालुओं व मरीजों परेशान न करे नगर निगम: डॉ बीपी त्यागी

अपने राजस्व के लिए श्रद्धालुओं व मरीजों परेशान न करे नगर निगम: डॉ बीपी त्यागी


ग़ाज़ियाबाद। एमएमजी अस्पताल व दूधेश्वरनाथ मंदिर पास फ्लाई ओवर के नीचे बनी पार्किंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। महंत नारायण गिरी के बाद अब राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के प्रदेश महासचिव डॉ बीपी त्यागी ने नगर निगम को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा, नगर निगम अपने राजस्व के लिए दूसरे रास्ते खोजे न कि श्रद्धालुओं को परेशान करे। नगर निगम सुविधाएं बढ़ाएं जिससे मंदिर की ख्याति दूर दूर तक फैले। आसपास के दुकानदारों की आमदनी बढ़े। मेयर साफ-सफाई और मंदिर के सौदर्यीकरण पर ध्यान दें न कि श्रद्धालुओं को परेशान करें।
अस्पताल में आने वाले मरीजों का ध्यान रखते हुए डॉ बीपी त्यागी ने कहा कि यह पार्किग एमएमजी अस्पताल के सामने बनी हुई है, जहां दिन भर हजारों गरीब मरीज आते हैं। जिनके पास इलाज करवाने के पैसे नहीं हैं। दवाइयां खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। उनसे पार्किग शुल्क वसूलना गरीब मरीजों को लूटने के समान है। इस पार्किग का विरोध गाजियाबाद सीएमओं को करना चाहिए था, लेकिन मंदिर के मंहत नारायण गिरी सामने आए हैं। हम उनका धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने लोगों की परेशानी को समझा और आदोलन की चेतावनी दी।
चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी ने पीएम नरेंद्र द्वारा दिए गए बायलॉजिकल के बयान पर कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि वह भगवान के अवतार हैं। उन्हें भगवान ने भेजा है, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें भगवान ने भेजा तो ज़रूर है,लेकिन उनके पास भेजा(मष्तिष्क) नहीं है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *