गुड्डू त्यागी
ग़ाज़ियाबाद के मसूरी नहर के पुल पर मसूरी सब इंस्पेक्टर अमित चौधरी के साथ साथ पुलिसकर्मियों को कार मोटरसाइकिल और अन्य गाड़ियों के चालान करते हुए अक्सर देखा गया है और देखा जा सकता है उस समय जब हमारा देश को रोना सी घातक बीमारी से जूझ रहा है ऐसे में पुलिसकर्मी ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिख रहे हैं और ना ही लॉकडाउन का ठीक तरह से पालन करते दिख रहे हैं आए दिन इन पुलिस वालों की शिकायत आती रहती है ना तो इनके चेहरे पर मास्क है और ना ही सरकार का सरकार के आदेश का ख़ौफ़ और ना ही इनके हाथों में दस्ताने होते हैं जो कि राज्य सरकार ने इनको मुहैया करा रखे हैं।
सरकार से यह सवाल है कि जब इन पुलिसकर्मियों को कोरोना (संक्रमण)की बीमारी का खौफ नहीं है तो इनकी ड्यूटी होम क्वारंटीन या फिर उन अस्पतालों में जिनके भीतर कोरोना के मरीज़ एडमिट हैं इनकी ड्यूटी वहां क्यों नहीं लगा दी जाती। इन पुलिसकर्मियों की इन हरकतों से कोरोना संक्रमण बीमारी शत-प्रतिशत फैलेगी, हिंद न्यूज़ के एक संवाददाता से बात करते हुए पुलिसकर्मियों ने कहा कि हमें पता है कि क्या पहनना है और क्या नहीं, हमें आपके बताने की जरूरत नहीं है हिंद न्यूज़ के एक पत्रकार ने केवल इतना ही कहा था कि आप चालान पेपर का आदान प्रदान करते हैं कृपया आप अपने हाथों में दस्ताने जरूर पहनें पत्रकार की इस बात पर पुलिसकर्मी आग बबूला हो गए जिस पर पत्रकार से कहा कि तुम हमें सिखाओ गे कि क्या पहनना है और क्या नहीं पहनना।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस कर्मियों के द्वारा ऑटो चालकों पर लाठी-डंडे बरसाती नजर आ रही है अगर पुलिस को ऐसा ही करना है तो पुलिसकर्मी ऑटो का कानूनी तौर पर चालान कर सकते हैं या फिर ऑटो को सीज कर सकते हैं ऑटो चालकों का कहना है कि हमारी गाड़ियों का चालान काटे लेकिन हमें डंडे से पीटना बंद करें लेकिन, पुलिसकर्मियों को न तो सरकार की गाइडलाइंस का ध्यान है और न ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों का ख़ौफ़ बस पुलिस को केवल और केवल लाठी डंडे बरसा रहे हैं, ऑटो चालकों का कहना है पुलिसकर्मियों ने हम पर बहुत अत्याचार किया है और कर रहे हैं ऑटो चालकों ने कहा कि, हम अखबार के द्वारा अधिकारियों को बताना चाहते हैं की ऐसी जगहों पर सच्चे ईमानदार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाए यह दो पुलिसकर्मी ड्यूटी दे रहे हैं उनके हाथों में ना तो दस्ताने हैं और ना ही चेहरे पर मास्क ऑटो चालकों ने कहा कि हम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से अपील करते हैं कि हमारी बातों को ध्यान में रखते हुए यहां पर सच्चे ईमानदार पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाए।
हिंद न्यूज़ ब्यूरो।