मुह़म्मद शरफ़
हापुड़। मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ अभिषेक कुमार द्वारा विकास क्षेत्र हापुड़ के अन्तर्गत कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय, नगर पालिका परिषद हापुड़ का औचक निरीक्षण किया गया। गुरमीत कौर, वार्डन द्वारा बताया गया कि विद्यालय में 04 फुल टाईम टीचर कमशः चित्रा देवी, आयशा, पूनम फुल एवं मोनिका कार्यरत हैं एवं 02 पार्ट टाईम टीचर निधि राज व पूजा शर्मा एवं उर्दू टीचर, रोशनजहां कार्यरत हैं। निरीक्षण के समय रोशनजहां अनुपस्थित पायी गयीं। निधि राज, पार्ट टाईम टीचर रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा संबंधी जुनियर हाई स्कूलों में प्रशिक्षण दे रही है। मुख्य रसोईया, मनीता, सहायक रसोईया कविता प्रथम एवं कविता द्वितीय, अनुचर सचिव कुमार यादव एवं वॉचमैन सोहनलाल कार्यरत हैं।
निरीक्षण के समय मनीता अनुपस्थित पायी गयी, बताया गया कि वह आकस्मिक अवकाश पर हैं। दोनों सहायक रसोईया एवं अनुचर भी अनुपस्थित पाये गये। वार्डन ने बताया कि वे निरन्तर अनुपस्थित चल रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ को निर्देशित किया जाता है कि वह अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। कस्तूरबा बालिका विद्यालय में कुल 100 बालिकायें पंजीकरण के सापेक्ष 99 बालिकायें पंजीकृत हैं। जिसके सापेक्ष निरीक्षण के दिन 88 उपस्थित बतायी गयीं। अन्य 11 बालिकायें अनुपस्थित पायी गयीं। बताया गया कि शादी-विवाह होने के कारण अपने-अपने घर चली गयी हैं एवं 01 बालिका बिहार एवं 01 बालिका हैदराबाद गयी हैं। निर्देश दिये गये कि बालिकाओं के अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर उन्हें प्रेरित कर बालिकाओं की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायें।
बालिकाओं को पाठ्य-पुस्तक, स्कूल बैग, जूते एवं मोज़े, प्रतिदिन उपभोग की जाने वाली सामग्री व आवश्यकतानुसार स्टेशनरी वितरित की गयी हैं। बालिकाओं को खाने में हरी साग-सब्जी अधिक से अधिक देने के निर्देश दिये गये। विद्यालय में सी.सी.टी.वी. लगाये गये हैं, परन्तु एक कैमरा क्रियाशील नहीं पाया गया। वार्डन को निर्देश दिये गये कि वह तत्काल कैमरे को कियाशील कराना सुनिश्चित करें।
कम्प्यूटर शिक्षा हेतु इन्टरनेट के साथ मॉनीटर स्थापित किये गये हैं। 07 कम्प्यूटर के माध्यम से बालिकाओं को तकनीकी शिक्षा दी जा रही है। बालिकाओं से कम्प्यूटर की जानकारी ली गयी। वार्डन को निर्देश दिये गये कि बालिकाओं को गहनता से कम्प्यूटर एवं तकनीकी शिक्षा के बारे में जानकारी दी जाय। वार्डन द्वारा बताया गया कि कस्तुरबा बालिका विद्यालय के शौचालय एवं साफ-सफाई से निकलने वाला मलबा टैंक में जाता है, परन्तु टैंक फुल भर जाने के कारण उसके पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पा रही है, जिस कारण से बदबू आती है एवं पानी निकासी में समस्या उत्पन्न हो रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ को निर्देशित किया जाता है कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, हापुड़ से समन्वय स्थापित कर टैंक को खाली कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें एवं नियमित रूप से पानी निकासी हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
No Comments: