हापुड़। नगर पालिका परिषद वार्ड 24 में बुलंदशहर रोड से ईदगाह रोड पर बने ईदगाह गेट का लोकार्पण हापुड़ नगर पालिका परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी द्वारा किया गया।
पुरानी चुंगी स्थित इस इतिहासिक ईदगाह गेट के प्रस्तावक सभासद अब्दुल मालिक सैफी थे। बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पास होने के बाद नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा राज्य वित्त/पालिका निधि से बने इस गेट के बनने में करीब 26 लाख की लागत आई है।
लोकार्पण के अवसर पर चौधरी अब्दुल कादिर, फिरोज सभासद, रिजवान सभासद, नदीम सभासद, अफरोज सभासद, रईस प्रधान, उस्मान सेठ, लियाकत तुल्ला वालों सहित भारी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
No Comments: