हापुड़ (यूपी) : जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देशन में कार्य करते हुए खादय सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा नवरात्रि पर्व एवं आगामी त्योहारों को लेकर छापामार की कार्रवाई की जा रही है सुनिश्चित, अलग-अलग प्रतिष्ठानों एवं किराना स्टोर से लिए 6 नमूने, जांच हेतु भेजें लैब.
नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देशन में कार्य करते हुए आज खादय सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन हापुड़ की टीम द्वारा स्वीट्स तहसील चौराहा के प्रतिष्ठान पर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए छेने के रसगुल्ले का एक नमूना संग्रहित किया गया। इसके पश्चात टीम द्वारा संदीप गोयल के गोयल स्वीट्स तहसील चौराहा के प्रतिष्ठान से बेसन के लड्डू का नमूना संग्रहित किया गया साथ ही रविंदर गोयल के गोयल स्वीट्स प्रतिष्ठान तहसील चौराहा से कलाकंद का नमूना संग्रहित किया गया। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए टीम द्वारा सरवण किराना स्टोर मेरठ रोड हापुड़ के प्रतिष्ठान से बेसन का नमूना सहित किया गया तत्पश्चात टीम द्वारा श्री कृष्णा स्टोर गणेश चौक शिवपुरी के प्रतिष्ठान से कुट्टू के आटा एवं हल्दी का एक -एक नमूना संग्रह किया गया उपरोक्त सभी 6 नमूने जांच हेतु राजकीय लैब भेजे जा रहे हैं रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यह जानकारी जिला अभिहित अधिकारी पवन कुमार द्वारा दी गई है उन्होंने बताया कि आगामी त्योहारों को लेकर निरंतर अभियान चलाकर छापामारी की कार्रवाई जारी रहेगी।