ग़ाज़ियाबाद। खोड़ा नगर पालिका द्वारा शुक्रवार को खोड़ा थाना के सामने वाली रोड ,वाहन डिपो रोड मोहल्ला लोकप्रिय विहार में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। यहाँ पर अतिक्रमणकारियों ने सड़क तक सामान फैलाकर अतिक्रमण किया हुआ था। परिवर्तन दल ने कार्यवाही करते हुए ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। अधिकारियों द्वारा दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी। इसी के साथ गोदामों का भी निरीक्षण किया गया। रद्दी गोदाम को 1 सप्ताह के अंदर खाली करने हेतु चेतावनी दी गई।
अभियान के दौरान पालिका के अधिशासी अधिकारी के के मिश्रा, एसएसआई/नोडल संजीव कुमार अवाना, अवर अभियंता मदन पाल, सफाई सुपरवाइजर शिवानंद, परिवर्तन दल मौजूद रहे।
No Comments: