मिर्जापुर (यूपी) : मिर्जापुर वेब सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार फैन्स को पिछले 2 सालों से था, जो 22 अक्टूबर की रात को खत्म हो गया, जैसे ही प्राइम वीडियो पर यह सीरीज आई लोग इसे देखने टूट पड़े, इसे लेकर कमेंट की सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई, तमाम फैन्स ने मिर्जापुर 2 को पसंद किया है, उसके बारे में ढेरो ट्वीट किये, हालांकि अब वेब सीरीज मिर्जापुर मुश्किल में पड़ गई है, मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने वेब सीरीज मिर्जापुर को हिंसक बताते हुए इसके खिलाफ जांच की मांग की है, उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से PM मोदी और CM योगी को टैग किया और सीरीज की जांच की मांग की.

अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट किया, ‘माननीय PM @narendramodi जी एवं माननीय CM @myogiadityanath जी के नेतृत्व में मिर्ज़ापुर विकासरत है, यह समरसता का केंद्र है, मिर्जापुर नामक वेब सीरीज के जरिए इसे हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है, इस सीरीज के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है.’ अपने अगले ट्वीट में अनुप्रिया ने लिखा, ‘मिर्जापुर जिले की सांसद होने के नाते मेरी मांग है कि इसकी जांच होनी चाहिए और इसके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

बता दें कि मिर्जापुर वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 22 अक्टूबर को रिलीज हुई थी, इस सीरीज को 23 अक्टूबर को रिलीज होना था, लेकिन इसे कुछ घंटे पहले ही रिलीज कर दिया गया, मिर्जापुर 2 में दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों ने काम किया है, साथ ही कुछ नए एक्टर्स भी इस सीरीज का हिस्सा बने हैं, इसका निर्देशन गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई ने किया है, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी इसके प्रोड्यूसर हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here