लखनऊ (यूपी) : 9 अगस्त को होने जा रही बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है, शुक्रवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसकी समीक्षा की गई इसी साल लखनऊ विश्वविद्यालय बीएड की प्रवेश परीक्षा संचारित कर रहा है.

परीक्षा के लिए प्रदेश में 14 नोडल केंद्र और चारकोप नोडल केंद्र बनाए गए हैं प्रदेश के 73 जनपद में 1089 परीक्षा केंद्र पर कुल 431904 परीक्षार्थी शामिल होंगे, कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन राज्य समन्वयक प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए अभ्यार्थी की सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल निर्देश का पूर्ण पालन कराया जा रहा है, परीक्षार्थी दो पारियों में होगी पहली पाली सुबह 9:00 से 12:00 तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी सभी अभ्यार्थियों को कम से कम 1 घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना  अनिवार्य है, लखनऊ विश्वविद्यालय में बने कंट्रोल रूम से परीक्षा की मॉनिटरिंग की जाएगी.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here