शमशाद रज़ा अंसारी
जनपद ग़ाज़ियाबाद के नगर निगम वार्ड 92 इस्लामनगर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद उस्मान सैफ़ी के भतीजे दानिश सैफ़ी पुत्र नौशाद सैफ़ी की शादी शनिवार को धूमधाम से सम्पन्न हुई। गणमान्य लोगों ने शादी समारोह में पँहुच कर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर पर हिन्द न्यूज़ समूह के चेयरमेन चौधरी अब्दुल माजिद निज़ामी, अबरार अल्वी, पत्रकार शमशाद रज़ा अंसारी, निसार सिद्दीकी, नदीम चौधरी, अकील फारुकी, अरशद सैफ़ी (भोलू), शाहरुख़ सैफ़ी आदि उपस्थित रहे।
No Comments: