गाजियाबाद। दिल्ली एनसीआर के अग्रणी अस्पतालों में शामिल मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली ने गुरुवार को एक स्टेट ऑफ आर्ट न्यूरो कमांड सेंटर शुरू किया। न्यूरो से जुड़े इमरजेंसी मामलों जैसे न्यूरो ट्रामा, न्यूरोलॉजिकल व न्यूरोसर्जिकल केयर के मरीजों को यहां दिखाया जा सकेगा।
मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में ये सेंटर डॉक्टर गौरव अग्रवाल की मौजूदगी में लॉन्च किया गया। डॉक्टर गौरव मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में ऑपरेशंस और यूनिट हेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं। इनके अलावा यहां न्यूरोलॉजी के एचओडी, सीनियर डायरेक्टर व मेडिकल डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉक्टर संजय सक्सेना, न्यूरोसर्जरी के सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर मनीष वैश, इमरजेंसी के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर धीरज भास्करन नायर मौजूद रहे।
इस न्यूरो कमांड सेंटर में हाई टेक डायग्नोस्टिक तकनीक है, जिसमें लेटेस्ट 3 टेस्ला एमआरआई और 128-स्लाइस सीटी शामिल हैं। ये उन्नत इमेजिंग उपकरण, न्यूरो मॉनिटरिंग उपकरणों के साथ रोग को जल्दी डायग्नोज करते हैं और मरीजों के वेटिंग पीरियड को घटाते हैं।
इवेंट के दौरान मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में ऑपरेशंस और यूनिट हेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा कि न्यूरो मामलों में दक्षता और स्विफ्ट रिस्पांस ही वो कारण हैं जिनकी मदद से मरीज के बचने के चांस अधिक हो जाते हैं। इस कमांड सेंटर का शुभारंभ मरीजों को बेस्ट पॉसिबल केयर देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
स्किल्ड न्यूरोलॉजिस्ट, न्यूरो सर्जन और क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट की टीम मिलकर इस कमांड सेंटर में हर मरीज को अच्छी केयर प्रदान करेगी।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली में न्यूरोलॉजी के एचओडी, सीनियर डायरेक्टर व मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर संजय सक्सेना ने कहा कि इस कमांड सेंटर की सबसे बड़ी ताकत ये है कि इसमें अलग-अलग मेडिकल सुविधाएं एक साथ मौजूद हैं। आपस में तालमेल बनाकर हमारी टीम के स्पेशलिस्ट मरीज को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराते हैं। एडवांस डायग्नोस्टिक उपकरण रोग का एकदम सही तरीके से पता लगाने में मदद करते हैं और एक्यूट स्ट्रोक, स्टेटस एपिलेप्टिकस और न्यूरोमस्कुलर कमजोरी जैसे मामलों में डॉक्टर्स को प्रॉपर रणनीति बनाने में मदद देते हैं।
मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में न्यूरोसर्जरी के सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर मनीष वैश ने इसमें जोड़ते हुए कहा कि न्यूरो से जुड़ी दिक्कतों जैसे सिर की चोट, ब्रेन हैमरेज के मामलों में टाइम बहुत ही अहम रोल अदा करता है और मौत-जिंदगी का फासला तय करता है।
डॉक्टर मनीष ने कहा कि न्यूरो कमांड सेंटर में हमारी डेडिकेटेड टीम न्यूरो की समस्याएं झेल रहे मरीजों को समय पर और विशेष देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जो एक मील का पत्थर है। एडवांस तकनीक और स्किल्ड लोगों की टीम के साथ मिलकर यहां बेहतर इलाज दिया जा रहा है और मरीजों के लिए अच्छे रिजल्ट सुनिश्चित किए जा रहे हैं। हमारा मकसद न्यूरो इमरजेंसी केयर में नए मानक स्थापित करना है।
मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में इमरजेंसी हेड डॉक्टर धीरज भास्करन नायर ने कहा कि इस लॉन्चिंग के साथ मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में इमरजेंसी बेड की संख्या 28 पहुंच गई है, जो हमारे कमिटमेंट और हर तरह की स्थिति को मैनेज की क्षमताओं को दर्शाता है।
इनोवेशन और स्टेट ऑफ आर्ट सुविधाओं के लिए मैक्स हॉस्पिटल वैशाली अपनी पहचान रखता है और इसी कड़ी में पिछले साल ही केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की मौजूदगी में हार्ट कमांड सेंटर शुरू किया गया था। इस सेंटर में दिल से जुड़े मरीजों को तुरंत केयर मुहैया कराई जाती है और इलाके के लोगों को इसका बहुत फायदा मिलता है।
No Comments: