Header advertisement

PUBG हत्याकांड: पिता ने बताया, फोन आते ही समझ गया था कि इसने माँ को मार डाला

PUBG हत्याकांड: पिता ने बताया, फोन आते ही समझ गया था कि इसने माँ को मार डाला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 16 साल के लड़के ने अपनी मां को मार डाला. PUBG खेलने को लेकर विवाद था. लड़के के पिता आर्मी में हैं और घटना के समय वह आसनसोल में थे. इस घटना ने एक हंसते-खेलते परिवार को बिखेर दिया है. इस घटना के बाद न्यूज़ चैनल आजतक से बात करते हुए लड़के के पिता ने कहा कि मुझे पहले ही अनहोनी का आभास हो गया था.आजतक से बात करते हुए पिता ने बताया, ‘उन्हें पहले ही आभास हो गया था कि बेटे की हरकतें ठीक नहीं हैं और वह किसी भी समय मां को मार सकता है. इसकी वजह से मैं तुरंत लखनऊ आना चाहता था, हालांकि छुट्टी नहीं मिल पा रही थी. घर में बिजली का बिल का नोटिस आया था और कनेक्शन काट देने की बात कही थी, जिसको लेकर पत्नी काफी परेशान थी.’
आर्मी के जेसीओ ने कहा, ‘आखिरी मेरी बात 4 तारीख को हुई थी, तब पत्नी ने बताया था कि बिल जमा करने के लिए जाना है, बात हो गई है. पत्नी ने कहा था कि बेटा दिन भर मोबाइल में लगा रहता है, उसको डांटा तो मानता नहीं है, यही नहीं एक दिन स्कूटी निकालने की भी कोशिश कर रहा था, तब मैंने मना किया था जिस पर जमकर उससे लड़ाई कर रहा था.’

हालांकि पिता ने बताया, ‘बेटे से फोन पर बात हो जाती थी हमेशा और मैंने उसको समझाया था कि मम्मी से ज्यादा लड़ाई मत किया करो, जो कहा कि उसकी बात मान लिया करो, वह कुछ जवाब नहीं देता था, न हां-न ना. इस दौरान एक दिन गुस्से में बोला कि मैं मार डालूंगा, मुझे बहुत गुस्सा आता है.’

पिता ने बताया, ‘रविवार को मैंने कॉल की तो बेटे ने उठाया और बोला कि मम्मी बिल जमा करने गई है तो मुझे लगा कि शायद बिल जमा करने गई होंगी. फिर मैंने एक बार फोन लगाया तो बेटे ने कहा कि मम्मी पड़ोस में गई हैं, मैंने कहा कि बहन से बात कराओ तो कहा कि बाद में बात कराऊंगा, उसके बाद मेरी कोई बात नहीं हुई.’

आगे पिता ने बताया, ‘मुझे अंदर से घबराहट हो रही थी, आखिर क्या बात है? कहीं ऐसा तो नहीं कुछ अनहोनी हो गई, बेटे के इरादे काफी खतरनाक थे. फिर मैंने ट्यूशन टीचर को फोन किया कि जाकर घर पर देखो क्या बात है. ट्यूशन टीचर घर पहुंचता है और देखता है कि घर बंद है, स्कूटी भी नहीं खड़ी हुई है, कुत्ता हमेशा अंदर रहता था लेकिन बाहर बंधा हुआ था.’

पिता ने बताया, ‘स्कूटी ना होने और कुत्ते के बाहर बंधे होने पर मुझे शक होने लगा. मैं सोच रहा था कि एक-दो दिन में छुट्टी लेकर घर पहुंच जाऊंगा लेकिन नहीं पहुंच पाया. फिर अगले दिन सुबह उठा और फोन करने ही वाला था कि अचानक मेरे पास बेटे का फोन आया और उसने बोला कि पापा पीछे से घर के अंदर कोई घुसा है और मम्मी को मार डाला है.’

पिता ने बताया, ‘मेरे मुंह से निकला हरामखोर तूने मार डाला मां को, जिसका मुझे डर था वही हुआ.’ पिता ने कहा कि वो चाहे जो कहानी बता रहा था, लेकिन मुझे इस बात की पूरी सच्चाई पता थी.

साभार आज तक

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *