(मो. शाह नबी)
रामपुर। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष फात्मा जबी ने नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर कई वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष को कुछ वार्डों में सफाई की शिकायतें मिली, जिस पर अध्यक्ष ने नराज़गी का इज़हार किया। अधिकतर वार्डो में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी है।
अध्यक्ष द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षको को निर्देशित किया कि समस्त क्षेत्र में एन्टी लारवा का छिड़काव कराते रहें तथा फॉगिंग कराएं। इसके अतिरिक्त पालिका में जनता के लिये किये जाने वाले समस्त कार्यों को प्राथमिकता पर पूर्ण कराएं। उक्त कार्यों मे शिथिलता बर्दाशत नही की जायेगी।
No Comments: